कोरोना काल के शुरुआती दौर में जो आरोप जमातियों ने लगाए थे, वही आरोप अब भाजपाई यानी सत्तापक्ष के लोग लगा रहे हैं। मेरठ के एक निजी मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड की अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए जब सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर ने वीडियो शेयर किया था तब मेडिकल प्रशासन ने कहा था कि शिकायतकर्ता को खाने में हलीम बिरियानी चाहिए थी इसलिए झूठा आरोप लगाया गया है, लेकिन अब जब चिकित्सा व्यवस्था में कमियाँ उजागर हो रही हैं और आरोप लगाने वाले सत्ता पक्ष से जुड़े हैं तब सरकारी अमले में खलबली मच गई है।
बीजेपी नेताओं का ही आरोप- कोरोना इलाज में घोर लापरवाही, योगी को भेजा पत्र
- उत्तर प्रदेश
- |
- हरि शंकर जोशी
- |
- 10 May, 2020

हरि शंकर जोशी
कोरोना काल के शुरुआती दौर में जो आरोप जमातियों ने लगाए थे, वही आरोप अब भाजपाई यानी सत्तापक्ष के लोग लगा रहे हैं। मेरठ के एक निजी मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड की गड़बड़ियों पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
मेरठ के लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में भर्ती एक मरीज़ का अपने परिचितों से बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। यही नहीं, ज़मीन पर तड़प-तड़प कर इलाज की गुहार लगाते और कुछ देर बाद उसकी मौत का वीडियो वायरल होने के बाद चिकित्सा व्यवस्था की कथित क्रूरता और रोगियों की बदहाली की चर्चा आज पूरे मेरठ में हो रही है। इस मुद्दे पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन जहाँ अपने को चुस्त-दुरुस्त बता रहा है वहीं डीएम ने इस पूरे मामले की जाँच सीएमओ को सौंपकर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है।
- Hari Shankar Joshi
- Coronavirus in UP
- Coronavirus Containment Lapse