उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। गोरखपुर शहर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जबकि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने पहले चरण की 58 में से 57 सीटों पर जबकि दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान आज किया है।