सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आज़म खान की जमानत के मामले में अब तक फैसला न आने पर नाराजगी जताई।
आज़म खान की जमानत पर फैसले में देरी पर सुप्रीम कोर्ट नाराज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 6 May, 2022
आज़म खान बीते ढाई साल से जेल में बंद हैं। हालांकि अब उनके जेल से जल्द बाहर आने की बात कही जा रही है। इलाहाबाद हाई कोर्ट उनकी जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है।

जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने कहा कि चूंकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आज़म खान की जमानत याचिका के मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है इसलिए वह इस मामले में 11 मई को सुनवाई करेगी। अदालत ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हाई कोर्ट को आज़म खान की जमानत याचिका के मामले में आदेश पास करने का वक्त मिल जाए।
बेंच ने कहा कि ऐसे वक्त में जब आदेश सुरक्षित कर लिया गया है तो वह कोई आदेश नहीं दे सकती इसलिए हाई कोर्ट को आदेश देने दिया जाए। बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में 5 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था।