अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर की बुनियाद में कोई टाइम कैप्सूल नहीं दबाया जाएगा। मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और विहिप के नेता चंपत राय ने इसे कोरी अफ़वाह बताया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन का इतिहास लिख कर टाइम कैप्सूल में रख उसे मंदिर की बुनियाद में गहरे दबाए जाने की न तो पहले कभी योजना थी और न अब है। चंपत राय ने कहा कि इस तरह की सभी बातें फर्जी हैं।
अयोध्या: राम मंदिर में टाइम कैप्सूल कोरी अफ़वाह; दान में कैश देने की अपील
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 28 Jul, 2020

समाचार चैनलों और अखबारों में यह बात प्रचारित की जा रही थी कि राम मंदिर की नींव डालते समय यहां स्टील का एक टाइम कैप्सूल काफी गहरे तक दबाया जाएगा।
मंदिर निर्माण के लिए आम जनों की ओर से दी जा रही चांदी की शिलाओं को लेकर ट्रस्ट ने कहा कि इसकी जगह कैश पैसे बैंक खाते में जमा कराए जाएं। ट्रस्ट ने कहा कि उनके पास बैंक में कोई लॉकर या अन्य स्थान नहीं है, जहां चांदी की शिलाएं रखी जा सकें। इसलिए बेहतर होगा कि लोग मंदिर निर्माण में सहयोग के नाम पर चांदी की जगह नकद पैसे ही जमा करें।