अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर की बुनियाद में कोई टाइम कैप्सूल नहीं दबाया जाएगा। मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और विहिप के नेता चंपत राय ने इसे कोरी अफ़वाह बताया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन का इतिहास लिख कर टाइम कैप्सूल में रख उसे मंदिर की बुनियाद में गहरे दबाए जाने की न तो पहले कभी योजना थी और न अब है। चंपत राय ने कहा कि इस तरह की सभी बातें फर्जी हैं।