loader
सपा सांसद अवधेश प्रसाद

अयोध्या गैंगरेपः बुलडोजर एक्शन के बाद राजनीति गरम, सपा ने कहा- डीएनए जांच हो

अयोध्या के बूते भाजपा की राजनीति चमकी। लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण भी हो गया। भाजपा ने खुद को अजेय समझा लेकिन 2024 में आम चुनाव के नतीजे सामने आये तो फैजाबाद (अयोध्या) सीट से भाजपा हार चुकी थी। उसी अयोध्या जिले में हाल ही में एक किशोरी से गैंगरेप की घटना हुई तो उसमें सपा नेता का नाम आ गया। पुलिस ने उस सपा नेता और उसके साथी को 30 जुलाई को ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन शुक्रवार को इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हुई और उसके बाद जिला प्रशासन ने सपा नेता की बेकरी को अवैध बताते हुए सील किया और शनिवार को उसे पूरी तरह गिरा दिया। इस मामले में सपा की बदनामी तो हो ही रही है लेकिन सपा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ मुख्य आरोपी का फोटो सामने आने के बाद मामले ने अलग रुख ले लिया है। सपा ने अब इस मामले में सच का पता लगाने के लिए डीएनए जांच की मांग की है।

भाजपा ने दिया राजनीतिक रंग

राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल उस नाबालिग लड़की के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए अयोध्या जाएगा, जिसके साथ सपा नेता मोईद खान सहित दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप है। बीजेपी नेता बाबूराम निषाद ने कहा- ''पार्टी ने मुझे और यूपी सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप को (घटना की जांच के लिए) अयोध्या जाने का निर्देश दिया है...यह बहुत दुखद और शर्मनाक घटना है...इस मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसी घटना करने वाले सभी लोगों को सबक मिलना चाहिए...।'' यह सारा मामला तभी हुआ जब मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से लखनऊ में मुलाकात की। मुलाकात के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया।

ताजा ख़बरें

सांसद अवधेश प्रसाद ने क्या कहा

फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "...यह घटना बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक है... इस घटना से संबंधित जो भी लोग हैं उनकी जांच की जाए। सच का पता किया जाए और जो भी दोषी हों कानून के हवाले रख कर सख्ती के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए...। पुलिस को भी बिना किसी दबाव के कार्रवाई करनी चाहिए। पीड़िता के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है...। अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा इस पर राजनीति कर रही है। मेरा ऐसे लोगों से निवेदन है कि यह राजनीति का क्षण नहीं है, यह संवेदना का क्षण है... जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई हो...।" 

अवधेश प्रसाद ने यह भी कहा- मैने अपने पूरे राजनैतिक जीवन में जिसका जरा भी अपराध से नाता रहा है उन्हें अपने पास रहने नहीं दिया। मेरे पास हजारों लोग फोटो खिंचाने आते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है की जिसकी मेरे साथ तस्वीर है उसको मैं जानता हूं।

अखिलेश का हमला

इस मुद्दे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बयान दिया है। अखिलेश ने कहा- कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए। लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की माँग है।

इस मामले में 30 जुलाई को बेकरी मालिक मोइद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को पूराकलंदर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने दो महीने पहले किशोरी के साथ रेप किया था और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया था। यह घटना तब सामने आई जब हाल ही में मेडिकल जांच से पता चला कि किशोरी गर्भवती है। मोइद खान सपा का नेता बताया जाता है।

गुरुवार को राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि मोइद खान समाजवादी पार्टी से है। उन्होंने कहा, "मोइद खान समाजवादी पार्टी से हैं और अयोध्या सांसद की टीम का सदस्य है। उसे 12 साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में शामिल पाया गया है। समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।" सीएम के बयान के बाद ही मामले ने राजनीतिक रंग लिया।
एक और एफआईआर 

पुलिस ने इस मामले में एक नई एफआईआर दर्ज की है। कोतवाली नगर क्षेत्र में दर्ज मामले में सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य व्यक्ति पर पीड़ित परिवार को मामला निपटाने के लिए धमकी देने का आरोप है। यानी इस मामले में राजनीतिक लोगों को अलग से लपेटा गया है। गैंगरेप की एफआईआर इससे अलग है।

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि रात 11:00 बजे, आरोपी जय सिंह राणा एक अज्ञात व्यक्ति के साथ जिला महिला अस्पताल गए, जहां पीड़िता को भर्ती कराया गया था, और समझौते के लिए सहमत नहीं होने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वहीं, एक अन्य आरोपी मोहम्मद राशिद ने पहले पीड़ित परिवार पर मामले में समझौता करने का दबाव बनाया था। यह एफआईआर ''पुराकलंदर थाने के पिपरी भरतकुंड निवासी रामसेवक दास ने दर्ज कराई है।''

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें