अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से पहले भले ही सबकुछ सामान्य दिख रहा हो, लेकिन अयोध्या में लोगों के दिलों में डर भी है। तरह-तरह की आशंकाएँ हैं। अनहोनी की चिंताएँ भी। इस बेहद अहम फ़ैसले को देखते हुए वे अपनी तरफ़ से तैयारी भी कर रहे हैं। रिपोर्टें हैं कि कुछ लोग परिजनों, ख़ासकर महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित जगह भेज रहे हैं तो कुछ लोग राशन जमा कर रहे हैं। कुछ शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रम भी या तो रद्द कर रहे हैं या फिर दूसरी जगह शिफ़्ट।
अयोध्या: कोर्ट के फ़ैसले से पहले शहर क्यों छोड़ रहे हैं कुछ लोग?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 7 Nov, 2019
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से पहले भले ही सबकुछ सामान्य दिख रहा है, लेकिन अयोध्या में लोगों के दिलों में डर भी है। तरह-तरह की आशंकाएँ क्यों हैं?

ये आशंकाएँ और चिंताएँ सुप्रीम कोर्ट के उस फ़ैसले के मद्देनज़र है जिस पर अदालत की पाँच जजों की बेंच हर रोज़ सुनवाई कर रही थी। 16 अक्टूबर को सुनवाई पूरी हो गई है। 17 नवंबर के पहले फ़ैसले की उम्मीद है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत होने वाले हैं। माना जा रहा है कि सेवानिवृत्त होने से पहले वह फ़ैसला सुना सकते हैं।