अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से पहले भले ही सबकुछ सामान्य दिख रहा हो, लेकिन अयोध्या में लोगों के दिलों में डर भी है। तरह-तरह की आशंकाएँ हैं। अनहोनी की चिंताएँ भी। इस बेहद अहम फ़ैसले को देखते हुए वे अपनी तरफ़ से तैयारी भी कर रहे हैं। रिपोर्टें हैं कि कुछ लोग परिजनों, ख़ासकर महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित जगह भेज रहे हैं तो कुछ लोग राशन जमा कर रहे हैं। कुछ शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रम भी या तो रद्द कर रहे हैं या फिर दूसरी जगह शिफ़्ट।