loader
सपा नेता की बेकरी पर बुलडोजर

अयोध्याः गैंगरेप के आरोपी सपा नेता की बेकरी बुलडोजर से गिराई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में दो लोगों द्वारा कथित रूप से गैंगरेप की शिकार 12 वर्षीय लड़की से मुलाकात करने के एक दिन बाद, जिला प्रशासन शनिवार को आरोपी मोइद खान की बेकरी पर बुलडोजर लेकर पहुंचा। नाबालिग से गैंगरेप मामले में सपा नेता मुख्य आरोपी है।

सोहावल के एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि बेकरी को अवैध पाए जाने के बाद शुक्रवार को सील कर दिया गया था। शनिवार को इसे ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। एसडीएम ने संकेत दिया कि आरोपियों की कई अन्य संपत्तियां भी ध्वस्त की जा सकती हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को उस नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की, जिसके साथ अयोध्या में दो लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया था। इस घटनाक्रम के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया।
मुख्यमंत्री के रुख को देखते हुए मामले की जांच में देरी के लिए पूराकलंदर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) रतन शर्मा और भदरसा चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया।
इस मामले में 30 जुलाई को बेकरी मालिक मोइद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को पूराकलंदर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने दो महीने पहले किशोरी के साथ रेप किया था और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया था। यह घटना तब सामने आई जब हाल ही में मेडिकल जांच से पता चला कि किशोरी गर्भवती है। मोइद खान सपा का नेता बताया जाता है।

गुरुवार को राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि मोइद खान समाजवादी पार्टी से है। उन्होंने कहा, "मोइद खान समाजवादी पार्टी से हैं और अयोध्या सांसद की टीम का सदस्य है। उसे 12 साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में शामिल पाया गया है। समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।" सीएम के बयान के बाद ही मामले ने राजनीतिक रंग लिया। हालांकि इस संबंध में जिला सपा कमेटी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है कि मोइद खान पार्टी से जुड़ा था या नहीं। 

उत्तर प्रदेश से और खबरें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी ही पार्टी से राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इससे पहले लखनऊ के गोमती नगर की घटना सामने आई थी, जिसमें अपने भाई के साथ जा रही बहन को 16 युवकों ने बारिश में छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनका फोटो जारी किया था। लेकिन मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा के अंदर सिर्फ पवन यादव और अरबाज खान के नाम लिए। लेकिन उन्होंने 14 अन्य आरोपियों के नाम नहीं लिये, जिनमें सारे हिन्दू आरोपी थे। इस पर काफी विवाद हुआ। उसके बाद अयोध्या की घटना में भी उन्होंने आरोपी का नाम सदन में लिया। हालांकि यूपी में रेप की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं लेकिन यह घटना अयोध्या जिले की होने और अयोध्या यानी फैजाबाद सीट हारने की वजह से यह मामला खूब उछाला जा रहा है। हालांकि पुलिस ने इस घटना में फौरन ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें