उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक कार्यक्रम में एक पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया है। इसे लेकर बीजेपी और एसपी आमने-सामने आ गए हैं। उत्तर प्रदेश और नेशनल मीडिया से जुड़े पत्रकार भी ट्विटर पर इस घटना पर अपनी राय ज़ाहिर कर रहे हैं। हंगामे से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।