कन्नौज में रविवार को भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो कथित तौर पर मतदाताओं को धमका रहे हैं कि अगर किसी ने कुछ गलत किया तो उसे जमीन में गाड़ दिया जाएगा। उसके बाद अखिलेश ने भाजपा को चेतावनी वाला बयान जारी किया।
कन्नौज में माहौल गरमः अखिलेश की सीधी चेतावनी, भाजपा प्रत्याशी का विवादित बयान
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 13 May, 2024
यूपी की हॉट सीट कन्नौज में रविवार शाम से ही माहौल गरम है। सोमवार को जब मतदान हो रहा है तो यह चरम पर जा पहुंचा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि वो कन्नौज सहित सभी जगह मतदाताओं को मतदान से मत रोके। इसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे। कन्नौज के भाजपा प्रत्याशी का एक विवादित वीडियो सामने आया है जिसमें उन पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगा है। उसके बाद अखिलेश ने बयान दिया।
