loader

चुनाव 2024ः आंध्र प्रदेश में वोट के बदले कैश के लिए प्रदर्शन, कहां है चुनाव आयोग

आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 और लोकसभा की 25 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है। राज्य में कुछ जगहों पर कैश बांटने का आरोप लगा है। रविवार को पांच जगह वोट के बदले पैसे की मांग करते हुए प्रदर्शन किए गए। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में सोमवार को बताया गया कि पांच स्थानों पर लोगों ने तमाम राजनीतिक दलों से वोट के बदले कैश की मांग करते हुए प्रदर्शन किए। 

चुनाव में वोट के लिए रिश्वत आम बात है। कई स्थानों पर शराब तक बांटी जाती है। लेकिन महंगाई बढ़ने के साथ अब वोट की कीमत भी बढ़ गई है। सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि राज्य में लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में कुछ लोगों ने वोट के बदले एक हजार रूपये से लेकर छह हजार रुपये तक मांगे।
ताजा ख़बरें
अखबार के मुताबिक पालनाडु के सत्तेनापल्ली में वार्ड 18 में मतदाताओं ने विरोध जताते हुए सड़कों पर प्रदर्शन किए। प्रदर्शन करने वालों का दावा था कि उनसे वोटों के बदले पैसे का वादा किया गया था, लेकिन वो पैसा दिया ही नहीं गया। पिथापुरम में भी यही नजारा देखने को मिला। यहां पर एक नेता के चुनाव दफ्तर पर कथित मतदाताओं ने कैश की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। आरोप है कि हर वोट के लिए 5,000 रुपये देने का वादा किया गया था। प्रदर्शनकारियों में कुछ महिलाएं थीं, जिनका कहना था कि हमें कोई पैसा नहीं मिला। प्रदर्शन की वजह से हालात बिगड़ने पर भीड़ को भगाने के लिए पुलिस को बुलाया गया।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ओंगोल में कुछ लोगों ने पैसे न मिलने की शिकायत को लेकर प्रदर्शन किया। यहां पर कथित तौर पर एक वोट के बदले 5,000 रुपये बांटे गए थे। लेकिन कुछ लोगों को पैसा नहीं मिल पाया था। उन्हीं लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। पूर्वी गोदावरी जिले के कोंडेवरम गांव में भी काफी लोगों ने पैसे नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि उन्हें जानबूझकर पैसा नहीं दिया गया।
सूत्रों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि विजयवाड़ा में तो कुछ पार्षदों के दफ्तर में भी पैसे बांटे गए। एक शख्स ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि विधायक का चुनाव लड़े रहे प्रत्याशी ने अपने खास आदमी को पार्षद के दफ्तर में जाकर पैसे बांटने के फंड दिया। उस पार्षद के दफ्तर में एक वोट के बदले एक हजार रुपये बांटने का आरोप है।
जिन प्रत्याशियों के पास दफ्तर वगैरह की व्यवस्था नहीं थी, उन्होंने अलग-अलग लोकेशन पर मतदाताओं को बुलाकर 1000 से लेकर 1500 रुपये एक-एक वोट के लिए दिया। अमरावती के एक दुकानदार ने बताया कि किसी प्रत्याशी को अगर अपने विरोधी की राशि का पता चल जाता था तो वो 500 रुपये बढ़ा देता था। अमरावती में भी 500 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक बांटे गए।
आंध्र प्रदेश से और खबरें
ऐसा नहीं है कि शहरी वोटर दूध के धुले हैं। उत्तरी आंध्र में तो अपार्टमेंट, ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों में रहने वालों ने प्रत्याशियों से अपनी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के जरिए जनरेटर, सोलर सिस्टम, सड़कों की मांग वोट के बदले की। हालांकि ऐसी मांग में कैश नहीं मांगा जाता लेकिन बड़े काम करवा लिए जाते हैं। बहुत जगहों पर लोग पानी के लिए भी इसी दौरान प्रदर्शन करते देखे गए कि अगर पानी के लिए पाइप लाइन या ट्यूबवेल नहीं लगा तो वोट नहीं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

आंध्र प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें