रायबरेली में रविवार को अमित शाह की रैली के दौरान यूट्यूब मोलिटिक्स के पत्रकार राघव त्रिवेदी को जमकर पीटा गया और एक कमरे में बंधक बनाकर "बंद" कर दिया गया। ये आरोप पत्रकार राघव त्रिवेदी ने लगाए हैं। उन्होंने बताया कि अमित शाह की रैली में आई कुछ महिलाओं के उन्होंने इंटरव्यू किए तो उन लोगों ने बताया कि उन्हें पैसे का लालच देकर लाया गया है। राघव ने सोमवार को वो वीडियो क्विप सार्वजनिक कर दी। उस क्लिप को उन्हीं के हवाले से लगाया जा रहा है। सत्य हिन्दी न तो उनके आरोपों की पुष्टि कर रहा है और न ही इस वीडियो क्लिप की पुष्टि कर रहा है। देखिए राघव त्रिवेदी का एक्स पर वीडियो-