हर पुलिस एनकाउंटर की एक ही घिसी पिटी कहानी होती है। पुलिस ने मुलजिम को सरेंडर की चेतावनी दी लेकिन मुलजिम ने पुलिस पर ही उल्टा गोली चला दी और तब पुलिस को आत्मरक्षा में फायरिंग करना पड़ी और इस फायरिंग में मुलजिम मारा गया। झांसी में आज जब गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और अतीक के नजदीकी शूटर गुलाम का एनकाउंटर हुआ तो पुलिस ने यही कहानी बताई। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अलबत्ता झांसी एनकाउंटर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जंगलराज ले जोड़ा है। योगी ने पिछले दिनों कहा था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे, महुआ मोइत्रा जैसों का ऐसे में सवाल है कि तब हमें अदालत की क्या जरूरत रह गई है, जब खुद ही फैसला सुना देना है।
अतीकः झांसी एनकाउंटर की क्या है कहानी, अगला नंबर किसका
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और कथित शूटर गुलाम के झांसी एनकाउंटर में मारे जाने की क्या कहानी है। अगला नंबर किसका हो सकता है, अभी और कितने आरोपी बचे हैं। इन सब सवालों का जवाब इस रिपोर्ट में पढ़िए।
