ज्ञानवापी मस्जिद का मामला अभी शांत नहीं होता दिख रहा है। मस्जिद में एक तहखाने का एएसआई सर्वे सामने आया ही है कि अब बाक़ी तहखानों के सर्वेक्षण के लिए अदालत में याचिका लगाई गई है। एक हिंदू याचिकाकर्ता ने वाराणसी में एक ट्रायल कोर्ट का रुख किया है, जिसमें ज्ञानवापी परिसर में शेष तहखानों का सर्वेक्षण करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई को निर्देश देने की मांग की गई है।
ज्ञानवापी मुद्दा: बाक़ी तहखानों के एएसआई सर्वे के लिए अदालत पहुँचा हिंदू पक्ष
- उत्तर प्रदेश
- |
- 5 Feb, 2024
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अब अन्य तहखानों के सर्वे की मांग ने जोर पकड़ लिया है। जानिए, एक हिंदू याचिकाकर्ता ने अदालत से क्या गुहार लगाई है।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार राखी सिंह ने यह याचिका दायर की है। शृंगार गौरी पूजन वाद 2022 में भी वह प्रमुख याचिकाकर्ता हैं। राखी सिंह ने याचिका में तर्क दिया है कि ज्ञानवापी परिसर के धार्मिक चरित्र का पता लगाने के लिए बाक़ी तहखानों का सर्वेक्षण करना ज़रूरी है। इसमें कहा गया है कि ज्ञानवापी परिसर के अंदर तहखाना नं. एन1 से एन5 (उत्तर में) और एस1 से एस3 (दक्षिण में) मौजूद हैं। एन1 और एस1 तक पूरी तरह से पहुंच नहीं है क्योंकि उनके प्रवेश द्वार अवरुद्ध हैं।