ज्ञानवापी मस्जिद का मामला अभी शांत नहीं होता दिख रहा है। मस्जिद में एक तहखाने का एएसआई सर्वे सामने आया ही है कि अब बाक़ी तहखानों के सर्वेक्षण के लिए अदालत में याचिका लगाई गई है। एक हिंदू याचिकाकर्ता ने वाराणसी में एक ट्रायल कोर्ट का रुख किया है, जिसमें ज्ञानवापी परिसर में शेष तहखानों का सर्वेक्षण करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई को निर्देश देने की मांग की गई है।