लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदने का मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को अदालत ने बुधवार को ज़मानत देने से इनकार कर दिया। आशीष मिश्रा के साथ ही उनके कथित साथी आशीष पांडे की जमानत याचिका को भी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चिंता राम ने खारिज कर दिया। इधर, इस हिंसा के सिलसिले में ही दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।
लखीमपुर: आशीष मिश्रा को ज़मानत नहीं मिली, दो और आरोपी गिरफ़्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Oct, 2021
लखीमपुर में किसानों को रौंदने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानिए, ये कौन हैं दो आरोपी और आशीष मिश्रा की ज़मानत याचिका का क्या हुआ।

विशेष जांच दल यानी एसआईटी के समक्ष पेश हुए अंकित दास और लतीफ उर्फ काले को पूछताछ के बाद बुधवार को हिरासत में लिया गया था। दोनों को अदालत में पेश किया गया जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।