लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदने का मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को अदालत ने बुधवार को ज़मानत देने से इनकार कर दिया। आशीष मिश्रा के साथ ही उनके कथित साथी आशीष पांडे की जमानत याचिका को भी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चिंता राम ने खारिज कर दिया। इधर, इस हिंसा के सिलसिले में ही दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।