हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या का मुख्य अभियुक्त अशफाक़ शेख बेहद शातिर है। तिवारी की हत्या के बाद से ही यह सवाल पूछा जा रहा था कि आख़िर वह कौन शख़्स हो सकता है, जिसके लिए उन्होंने दही-बड़े मंगवाए हों, अच्छी आवभगत की हो और वह उनके घर में ही उनकी हत्या कर दे। यह कहा जा रहा था कि वह तिवारी का ज़रूर ही कोई निकट परिचित रहा होगा। लेकिन तिवारी के बेटों या किसी और ने उन्हें पहले कभी नहीं देखे जाने की बात कही थी। और सीसीटीवी कैमरों में जो लोग दिखाई दिये, वे भगवा कपड़े पहने हुए थे। इससे पहली बार में यह शक पैदा हुआ कि तिवारी की हत्या हिंदू संगठन से जुड़े किसी व्यक्ति ने ही की होगी। लेकिन अब जो कहानी सामने आ रही है, उससे पता चलता है कि हत्यारा बेहद ही शातिर है और उसने बहुत तयशुदा रणनीति के तहत ही कमलेश की हत्या को अंजाम दिया है।
कमलेश मर्डर: बेहद शातिर है हत्यारा अशफाक़, योजना बनाकर किया क़त्ल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 22 Oct, 2019
कमलेश तिवारी की हत्या के बाद मिल रही जानकारी से पता चलता है कि हत्यारे बेहद ही शातिर हैं और उन्होंने बहुत तयशुदा रणनीति के तहत ही कमलेश की हत्या को अंजाम दिया है।
