उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर प्रचार किया तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर पहुंचे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में प्रचार किया।
उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी मेरठ की गलियों में घूम कर लोगों से वोट मांगे।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहले और दूसरे चरण में 10 व 14 फरवरी को मतदान होना है और यहां बीजेपी के साथ ही बाकी राजनीतिक दलों ने भी ताकत झोंक दी है। उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फ़रवरी को मतदान होना है।
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 2015 में वन रैंक-वन पेंशन को लागू किया है और 2013-14 में रक्षा बजट 2 लाख करोड़ रुपये था जिसे 2021-22 में 4 लाख 78 हजार करोड़ रुपये किया है।
अमित शाह इससे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना और मथुरा में भी डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर चुके हैं। उधर, जेपी नड्डा ने शाहजहांपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए जरूरी टिप्स दिए।
अपनी राय बतायें