समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को आरोप लगाया है कि उनके हेलिकॉप्टर को साजिशन दिल्ली में रोका गया। अखिलेश यादव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे थे लेकिन उससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बिना कारण बताए उनके हेलिकॉप्टर को दिल्ली में रोक कर रखा गया है।
अखिलेश बोले- साजिश के तहत मेरा हेलिकॉप्टर रोका गया
- उत्तर प्रदेश
- |
- 28 Jan, 2022
अखिलेश यादव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे थे उससे पहले यह घटना हुई।

अखिलेश ने कहा कि जबकि बीजेपी के एक बड़े नेता के हेलिकॉप्टर को जाने दिया गया है। उन्होंने इसका आरोप बीजेपी पर लगाया। हालांकि थोड़ी देर बाद अखिलेश ने एक और ट्वीट कर बताया कि अब उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत दे दी गई है।
सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनके नेता अखिलेश यादव को जानबूझकर रोका गया।