छात्रों के बिहार बंद के दौरान कई जगहों पर यातायात प्रभावित हुआ। बंद को आरजेडी सहित महागठबंधन के दल और जन अधिकारी पार्टी ने भी समर्थन दिया है। राजनीतिक दलों के समर्थन से भी इसका व्यापक असर पड़ा है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों के आंदोलन को समर्थन देने पहुँचे भाकपा माले के दो विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने पटना में भाकमा माले विधायक महबूब आलम और संदीप सौरभ को हिरासत में लिया और सड़क जाम कर रहे कार्यकर्ताओं को हटाकर यातायात शुरू करवा दिया।
इसके अलावा पटना में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रेम रंजन सिंह समेत एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। डाक बंगला चौराहे पर पुलिसकर्मियों और जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की ख़बर भी आई। सुपौल में जन अधिकार पार्टी के समर्थकों ने एक पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया।
बंद के दौरान छात्रों ने पटना में नेशनल हाइवे 31 को जाम कर अपना विरोध जताया। इससे गाड़ियों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई।
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने राज्य के कई ज़िलों में बंद को लेकर हंगामा किया। उन्होंने दरभंगा में दरभंगा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का रास्ता रोक दिया। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने वैशाली में हाईवे पर टायरों में आग लगाकर रास्ता रोक दिया।
बक्सर में नेशनल हाइवे 84 हाइवे को प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जाम कर दिया। हाइवे पर आगजनी की गई और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी की गई।
मुजफ्फरपुर में नेशनल हाइवे 57 और 28 पर राजद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया। उन्होंने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की गई।
अपनी राय बतायें