केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले और दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों का दौरा कर रहे हैं। शाह गुरुवार को मथुरा पहुंचे और उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए।
मथुरा पहुंचे अमित शाह, मतदाताओं से कहा- बीजेपी को समर्थन दें
- उत्तर प्रदेश
- |
- 27 Jan, 2022
मतदाताओं से संवाद करते हुए अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव मंत्री बनाने या मुख्यमंत्री चुनने का नहीं है, यह भारत के भविष्य को तय करने का चुनाव है।

शाह ने मथुरा में कुछ घरों में जाकर चुनाव प्रचार भी किया। शाह ने बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के जाट नेताओं के साथ मुलाकात की थी और विधानसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन करने की अपील की थी।
शाह कुछ दिन पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित इलाके कैराना में गए थे और वहां भी डोर टू डोर प्रचार किया था। पहले और दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर वोटिंग होनी है।