इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर संगीता श्रीवास्तव ने मसजिदों से सुबह की नमाज़ की अज़ान का यह कह कर विरोध किया है कि इससे उनकी नींद टूट जाती है और वे उसके बाद सो नहीं पाती हैं। उन्होंने ज़िला प्रशासन को चिट्ठी लिख कर इसकी शिकायत की है। इस पर विवाद हो गया है। एक मुसिलम धर्मगुरु ने उन्हें गंगा-जमुनी तहजीब की याद दिलाते हुए कहा है कि मंदिर के भजन-कीर्तन और मसजिद की अज़ान से किसी की नींद में खलल नहीं पड़ता है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वीसी ने कहा, अज़ान से नींद टूट जाती है
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Mar, 2021
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर संगीता श्रीवास्तव ने मसजिदों से सुबह की नमाज़ की अज़ान का यह कह कर विरोध किया है कि इससे उनकी नींद टूट जाती है और वे उसके बाद सो नहीं पाती हैं।

वाइस चांसलर ने प्रयागराज के ज़िला मजिस्ट्रेट को लिखी चिट्ठी में कहा है कि पास की मसजिद से सुबह 5.30 बजे माइक से अज़ान दी जाती है, जिससे उनकी नींद उचट जाती है, वे उसके बाद सो नहीं पाती हैं। इससे उनके सिर में दर्द होता है और वे दिन में ठीक से काम नहीं कर पाती हैं।