इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश को सुरक्षा देने के आदेश दिए हैं। दोनों ने अदालत से सुरक्षा देने की माँग की थी। ख़बरों के मुताबिक़, अजितेश के वकील का कहना है कि हाई कोर्ट परिसर में कुछ लोगों ने अजितेश के साथ मारपीट की है, जबकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। बता दें कि साक्षी ने अपने पिता पर दलित समुदाय के युवक से शादी करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
यह भी ख़बर आई कि किसी युवक और युवती का इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाहर से अपहरण कर लिया गया है। इस घटना पर पुलिस ने बताया कि जिस जोड़े का अपहरण किया गया था उन्हें फतेहपुर में सुरक्षित बचा लिया गया है और अपहरण करने वालों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
हाई कोर्ट ने कहा, साक्षी-अजितेश को दें सुरक्षा, अजितेश के साथ हुई मारपीट
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Jul, 2019
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश को सुरक्षा देने के आदेश दिए हैं।
