इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को नोटिस देकर कहा है कि वे खुद पर लगे ज़मीन हड़पने के आरोप का जवाब दें।अदालत का यह नोटिस ऐसे समय आया है जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में ही कुछ महीने बचे हैं और इस मामले से मौर्य की राजीतिक दिक्क़तें बढ़ सकती हैं। 

जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता और जस्टिस ओम प्रकाश त्रिपाठी की बेंच ने राज्य सरकार से भी कहा है कि वह बताए कि उसे इस मामले में क्या कहना है।