उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नकली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 28 हो गई है। पुलिस ने इस मामले में शराब बिक्रेता और ठेका चलाने वालों समेत छह लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है।
यूपी : अलीगढ़ में नकली शराब से मरने वालों की संख्या 28
- उत्तर प्रदेश
- |
- 30 May, 2021
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नकली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 28 हो गई है। पुलिस ने इस मामले में शराब बिक्रेता और ठेका चलाने वालों समेत छह लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से कहा कि पुलिस ने विपिन यादव और ऋषि पाल शर्मा की गिरफ़्तारी के लिए 50-50 हज़ार रुपए का ईनाम रखा है। ये दोनों ही इस कांड के मुख्य अभियुक्त अनिल चौधरी से जुड़े हुए हैं।
जे. एन. एम. मेडिकल कॉलेज और मलखान सिंह अस्पताल में 20 लोगों का इलाज चल रहा है।