यूपी में निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग के आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में समाजवादी पार्टी जुट गई है। इसकी तैयारी है कि वह 'संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ' यात्रा निकालेगी। पार्टी गांव-गांव जाएगी और लोगों को बताएगी कि 'बीजेपी सरकार ने साजिश के तहत कोर्ट में सही तथ्य प्रस्तुत नहीं किए'।
ओबीसी कोटा: 'संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ' यात्रा निकालेगी सपा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 28 Dec, 2022
उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में ओबीसी का आरक्षण रद्द कर दिये जाने को समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी मुद्दा बना रहे हैं। जानिए दोनों दलों की क्या तैयारी है।

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में अभियान छेड़ने की बात कही है। आप भी पिछड़ों और दलितों को गोलबंद करने की कोशिश में है। आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया है, 'नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में बीजेपी सरकार द्वारा की गई हेरा फेरी के ख़िलाफ़ 2 जनवरी को आप पूरे उत्तर प्रदेश में 'आरक्षण बचाओ-लोकतंत्र बचाओ' आंदोलन करेगी। सभी ज़िलों में होगा आंदोलन।'