हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद ही बुधवार को समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें छह सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। हॉट सीट करहल और मिल्कीपुर की जिन सीटों पर लोगों की नज़रें थीं उनके लिए भी नामों की घोषणा की गई है।