इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे अखिलेश यादव को लखनऊ के एयरपोर्ट पर रोकने के बाद यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा हुआ है। अखिलेश को रोके जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इसमें पथराव और फ़ायरिंग होने की भी ख़बर है। इसमें सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का सिर फट गया। अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन जा रहे हैं। राजभवन को पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है।
अखिलेश को रोकने पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवाल, धर्मेंद्र यादव का सिर फटा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 12 Feb, 2019
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। अखिलश ने ख़ुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी कोई कारण नहीं बता पाये।
