प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने कहा है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रोजेक्ट समाजवादी पार्टी की सरकार ने पास किया था। इससे पहले भी अखिलेश ने योगी सरकार द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौक़े पर कहा था कि इस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास उनकी सरकार ने किया था।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को हमने कैबिनेट में पास कराया, दिए करोड़ों रुपये: अखिलेश
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Dec, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं।

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए सपा सरकार में करोड़ों रुपये आवंटित किए गए, कॉरिडोर हेतु भवनों का अधिग्रहण शुरू हुआ और मंदिर कर्मियों के लिए मानदेय तय किया गया। उन्होंने कहा कि सपा इसके दस्तावेज़ भी देगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना कहा कि ‘पैदलजीवी’ बताएं कि सपा सरकार के वरुणा नदी के स्वच्छता अभियान को क्यों रोका गया और मेट्रो का क्या हुआ।