loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार

जीत

पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व

जीत

संभल हिंसा के पीछे बीजेपी, चुनाव में धांधली से ध्यान भटकाना मक़सद: अखिलेश

अखिलेश यादव ने संभल जिले में मस्जिद सर्वेक्षण को लेकर हुई झड़प और हिंसा के लिए यूपी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी उपचुनाव में धांधली पर चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए यह सब किया गया ताकि इसपर चर्चा नहीं हो सके। उन्होंने इस तर्क के पीछे वजह भी बताई है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्या वजह बताई है और क्या-क्या आरोप लगाए हैं, यह जानने से पहले यह जान लें कि रविवार को संभल में क्या हुआ। संभल में एक मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल हो गया है और बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। सर्वे को लेकर पुलिस से झड़प हुई और लोगों ने विरोध में पथराव किया। आगजनी की भी घटना हुई है। हिंसक झड़प तब हुई जब एक सर्वे टीम मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुँची। एक शिकायत पर अदालत के आदेश के बाद टीम सर्वे करने पहुँची थी। शिकायत में दावा किया गया है कि संरचना मूल रूप से एक मंदिर थी। इसी घटना पर अखिलेश ने आरोप लगाया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने सवाल किया, 'अगर मस्जिद का पहले ही सर्वेक्षण हो चुका था, तो बिना उचित तैयारी के दूसरा सर्वेक्षण क्यों किया गया? यह सुबह के समय क्यों किया गया, जब भावनात्मक प्रतिक्रियाएं भड़कने की संभावना होती है?'

सपा नेता का यह आरोप तब आया है जब इसी तरह का सर्वेक्षण 19 नवंबर को किया गया था, जिसमें स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे। पिछले कुछ दिनों से मस्जिद इलाक़े में तनाव बढ़ा हुआ है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

ताज़ा ख़बरें
अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव अनियमितताओं पर बहस को रोकने के लिए हिंसा की पूर्व योजना बनाई गई। उन्होंने कहा, 'यह चुनाव प्रक्रिया की जांच से बचने के लिए एक सोची-समझी रणनीति थी।'
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन द्वारा दायर की गई शिकायत में दावा किया गया है कि मस्जिद के स्थान पर कभी हरिहर मंदिर नामक मंदिर हुआ करता था और मुगल सम्राट बाबर ने 1529 में इसे आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया था। विष्णु जैन और उनके पिता हरि शंकर जैन ने ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ विवाद समेत पूजा स्थलों से जुड़े कई मामलों में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व किया है। शिकायत के बाद अदालत ने सर्वे का आदेश दिया था और इसी को लेकर सर्वे टीम मस्जिद पहुँची थी।
रविवार को जब सर्वेक्षण दल पहुंचा तो इस कदम का विरोध करने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी शाही जामा मस्जिद के पास जुटे। इसी बीच धक्का मुक्की शुरू हो गयी। झड़प के बाद पथराव की घटना हुई। कुछ वीडियो में पुलिस को गोलियाँ चलाते देख जा सकता है।
उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

यह घटना हाल ही में हुए उपचुनाव के नतीजों के बाद हुई है, जिसमें भाजपा और उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल ने सात सीटें हासिल कीं, जबकि समाजवादी पार्टी को केवल दो सीटें मिलीं।

अखिलेश यादव ने संभल में इस कदम की आलोचना करते हुए दावा किया कि यह जानबूझकर अशांति भड़काने और चुनावी ईमानदारी पर महत्वपूर्ण चर्चाओं से ध्यान हटाने का प्रयास है। उन्होंने दावा किया कि मतदान के दिन पार्टी के बूथ एजेंटों और समर्थकों को व्यवस्थित तरीक़े से हटा दिया गया। उन्होंने कहा, 'अगर हमारे समर्थकों को मतदान करने से रोका गया, तो वोट किसने डाला? बूथ रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज से आखिरकार सच्चाई सामने आ जाएगी।' उन्होंने कहा, 'जिनकी उंगलियों पर निशान नहीं हैं, उनके भी वोट डाले गए हैं। अगर ईवीएम की कोई फोरेंसिक जांच संभव हो तो बटन दबाने के पैटर्न से पता चल जाएगा कि एक ही उंगली से कितनी बार बटन दबाया गया है।'

अखिलेश ने कहा, 'ये नए जमाने की इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग का मामला है। अगर पीडीए के अधिकारी और कर्मचारी बदलकर धांधली न की होती तो भाजपा एक सीट के लिए भी तरस जाती।'

अखिलेश ने कहा, '

चुनाव के दिन जब निहत्थों पर बंदूक तानी गई थी तो भाजपा की कमजोरी पूरी दुनिया के सामने आ गई थी। ये चुनाव निष्पक्ष नहीं था, यह चुनाव बेईमानी से और वोट को लूटकर जीता गया है।


अखिलेश यादव, सपा प्रमुख

अखिलेश यादव ने मतदान पर्चियों में अनियमितताओं पर भी चिंता जताई और प्रशासन पर भेदभावपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'सच्चा लोकतंत्र तब पनपता है जब लोगों की आवाज़ उनके वोट के ज़रिए सुनी जाती है, न कि तब जब सिस्टम नतीजों में हेरफेर करता है।' 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें