भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को दिल्ली से लोनी के रास्ते यूपी में प्रवेश करेगी। लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यह पुष्टि कर दी है कि दोनों नेता अति व्यस्त होने के कारण शामिल नहीं होंगे। लेकिन दोनों नेताओं ने राहुल गांधी को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। अभी तक बीएसपी या मायावती की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन कांग्रेस को लेकर मायावती के रुख को देखते हुए उनका आना भी मुश्किल है।