समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार 26 मार्च को कहा कि एक दलित को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) का अध्यक्ष चुना जाना पिछड़े वर्गों, दलितों और अल्पसंख्यकों की सामूहिक जीत है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, यादव ने कहा, "पीडीए एकता ने सामूहिक रूप से जेनयू छात्रसंघ चुनावों में सभी महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल की है और भाजपा समर्थित एबीवीपी को भारी अंतर से हराया है।"