लखीमपुर खीरी मामले में मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। पत्रकारों से बदसलूकी करने के बाद बुधवार शाम को ही टेनी को दिल्ली तलब कर लिया गया और यहां उनकी बीजेपी के बड़े नेताओं के सामने पेशी होने की चर्चा है।