लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद से ही सैकड़ों सवालों का सामना कर रहे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि जिस थार गाड़ी ने किसानों को कुचला है, वह उनकी ही है और उनके नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि उन्होंने एक बार फिर कहा कि उनका बेटा आशीष मिश्रा घटना के दौरान थार गाड़ी में नहीं था। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 4 किसान भी हैं।