लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद से ही सैकड़ों सवालों का सामना कर रहे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि जिस थार गाड़ी ने किसानों को कुचला है, वह उनकी ही है और उनके नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि उन्होंने एक बार फिर कहा कि उनका बेटा आशीष मिश्रा घटना के दौरान थार गाड़ी में नहीं था। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 4 किसान भी हैं।
हमारी है थार, घटना के दौरान गाड़ी में नहीं था बेटा: अजय मिश्रा टेनी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 19 Oct, 2021
लखीमपुरी खीरी में किसानों की मौत के मामले के बाद अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा सवालों के घेरे में हैं।

अजय मिश्रा टेनी ने एनडीटीवी के सवाल के जवाब में कहा कि घटना वाले दिन थार गाड़ी से कार्यकर्ता मुख्य अतिथि को रिसीव करने जा रहे थे।
उन्होंने अपने बेटे का खुलकर बचाव करते हुए कहा कि उनका बेटा आशीष मिश्रा सुबह 11 बजे से शाम तक कार्यक्रम स्थल पर था, इसके फ़ोटो और वीडियो भी उपलब्ध हैं।