राहुल गांधी को बुधवार को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दी गई। कांग्रेस पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के लखीमपुर दौरे की यूपी सरकार से अनुमति मांगी थी। इस प्रस्तावित प्रतिनिधिमंडल में शामिल राहुल उन परिवारों से मिलना चाहते हैं जो किसान कार से रौंदे जाने के कारण मारे गए हैं। यूपी सरकार ने पहले ही कई नेताओं को वहाँ जाने से रोक रखा है। उनमें उनकी बहन प्रियंका गांधी भी शामिल हैं।
योगी सरकार ने राहुल को भी नहीं दी लखीमपुर जाने की अनुमति
- उत्तर प्रदेश
- |
- 6 Oct, 2021
प्रियंका गांधी को गिरफ़्तार किए जाने के बाद अब राहुल गांधी ने लखीमपुर जाने की तैयारी की। योगी सरकार ने अनुमति नहीं दी तो क्या वह अब योजना टाल देंगे?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कांग्रेस ने कहा था कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने ज़िले का दौरा करने की योजना बनाई है।