कोरोना संक्रमित 69 लोगों को लेकर इटावा के सैफई में लापरवाही का मामला सामने आया है। इन संक्रमित लोगों को आगरा से यहां के सरकारी अस्पताल में ट्रांसफ़र किया गया था। एक बस गुरुवार सुबह इन्हें अस्तपाल लेकर पहुंची थी। लेकिन उस वक्त तक अस्पताल का गेट नहीं खुला था और ऐसे में इन लोगों को एक घंटे तक गेट के बाहर ही खड़े रहना पड़ा।
इटावा में 1 घंटे तक फ़ुटपाथ पर ही इंतजार करते रहे 69 कोरोना संक्रमित
- उत्तर प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 25 Apr, 2020
कोरोना संक्रमित 69 लोगों को लेकर इटावा के सैफई में लापरवाही का मामला सामने आया है।

इस घटना के वीडियो में दिख रहा है कि कोरोना संक्रमित ये लोग अस्पताल के गेट के बाहर बने फुटपाथ पर बैठे हुए हैं। सुरक्षा के नाम पर इन्होंने केवल एक मास्क पहना हुआ है। इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय पुलिस अफ़सर चंद्रपाल उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहते हैं।
- Covid-19
- Coronavirus Lockdown
- fight against coronavirus outbreak