कोरोना संक्रमित 69 लोगों को लेकर इटावा के सैफई में लापरवाही का मामला सामने आया है। इन संक्रमित लोगों को आगरा से यहां के सरकारी अस्पताल में ट्रांसफ़र किया गया था। एक बस गुरुवार सुबह इन्हें अस्तपाल लेकर पहुंची थी। लेकिन उस वक्त तक अस्पताल का गेट नहीं खुला था और ऐसे में इन लोगों को एक घंटे तक गेट के बाहर ही खड़े रहना पड़ा।