उत्तर प्रदेश के लखीमपुर ज़िले में प्रदर्शन करने जा रहे किसानों को कथित रूप से कार से रौंद कर मार देने के आरोप पर हिंसा भड़क उठी है। लखीमपुर सांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे मोनू की कार से यह हादसा हुआ है। इसमें आठ लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट है कि 4 लोगों की मौत कार से कुचलकर हुई है जबकि चार अन्य लोगों की मौत हुई है। कई अन्य घायल हुए हैं।