गोरखपुर के एक होटल में ठहरे कानपुर के व्यवसायी की मौत से उत्तर प्रदेश पुलिस पर कई तरह के गंभीर आरोप लग रहे हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है कि सर्च ऑपरेशन के बहाने व्यवसायी के कमरे में घुसे पुलिस कर्मियों ने उस व्यापारी को बुरी तरह पीटा और पिटाई से आई चोटों के चलते उनकी मौत हो गई।
गोरखपुर : व्यापारी की मौत के मामले में डीएम-एसएसपी पर गंभीर आरोप
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 30 Sep, 2021

गोरखपुर पुलिस पर यह आरोप लग रहा है कि वह होटलों में छापे मार कर व्यापारियों से पैसे लूट लेती है या वसूली करती है और इसी क्रम में मनीष गुप्ता की मौत हो गई।
परिजनों का यह भी कहना है कि गोरखपुर के पुलिस कप्तान व ज़िलाधिकारी ने एफ़आईआर दर्ज न कराने के लिए उन पर दबाव डाला। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
राज्य सरकार के अधिकारियों पर यह आरोप भी है कि तसवीरों के ज़रिए ट्विटर पर न्याय माँग रही मृतक की पत्नी का अकाउंट भी सस्पेंड करवाने की कोशिश की गई। मुख्यमंत्री योगी के गृह जनपद गोरखपुर में हुई सिहरन पैदा कर देने वाली इस घटना पर विपक्ष, व्यापारी संगठनों से लेकर नागरिक समाज भी गुस्से में हैं।