पुलिस द्वारा क़ानून अपने हाथ में लेने का एक मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर ज़िले में देखने को मिला है। दो पुलिस वालों ने एक मोटरसाइकिल सवार को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा और वह भी उसके नाबालिक भतीजे के सामने। इस घटना में उस नाबालिक को भी चोट लगी है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने दोनों पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है और उनके ख़िलाफ़ विभागीय जाँच का आदेश दे दिया है।