कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन पर तेलंगाना सरकार ने सख्ती की हद पार कर देने की चेतावनी दे दी है। राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि यदि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर लोग बाहर घूमते हुए दिखे तो देखते ही गोली मारने के आदेश भी दिए जा सकते हैं। ऐसी चेतावनी स्थिति की गंभीरता को बताती है। सामान्य तौर पर गोली मारने के आदेश उस आख़िरी उपाए के रूप में दिए जाते हैं जब बड़े पैमाने पर दंगे जैसी स्थिति आ गई हो या आतंकवादी गतिविधि जैसी ताबड़तोड़ गोली चलने की घटना हो रही हो। स्वास्थ्य से जुड़ी ऐसी किसी महामारी के मामले में देखते ही गोली मारने के आदेश दिए जाने के मामले नहीं दिखे हैं। चीन, इटली, स्पेन, अमेरिका जैसे देशों में बड़े स्तर पर इस कोरोना वायरस से तबाही फैलने की स्थिति में भी इस तरह की चेतावनी नहीं जारी की गई है।
कोरोना- लॉकडाउन तोड़ा तो देखते ही गोली मारने के आदेश दे सकता हूँ: तेलंगाना सीएम
- तेलंगाना
- |
- |
- 25 Mar, 2020
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि यदि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर लोग बाहर घूमते हुए दिखे तो देखते ही गोली मारने के आदेश भी दिए जा सकते हैं।
