तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर ने गुरुवार को कुछ वीडियो जारी कर दावा किया कि यही वह सबूत है जो दिखाता है कि उनकी पार्टी के विधायकों को ख़रीद-फरोख्त की कोशिश की गई।
विधायक 'खरीद-फरोख्त' मामले में केसीआर ने जारी किए वीडियो
- तेलंगाना
- |
- 3 Nov, 2022
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने अब बीजेपी पर 'ऑपरेशन लोटस' वाले आरोपों के समर्थन में वीडियो जारी किए हैं। जानिए उन्होंने इस वीडियो से क्या साबित करने की कोशिश की है।

केसीआर ने इन वीडियो को जारी करने के लिए देर शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि 'दिल्ली के दलालों' ने उनकी तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के चार विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश की।