तेलंगाना में कांग्रेस की हालत दिन-ब-दिन ख़राब हो रही है। एक के बाद एक कांग्रेस के विधायक सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल होते जा रहे हैं। कांग्रेस के 19 विधायकों में से 9 ने एलान कर दिया है कि वे अब टीआरएस के साथ हैं। सूत्रों के अनुसार पाँच और विधायक भी जल्द ही कांग्रेस छोड़ सकते हैं।