तेलंगाना राष्ट्र समिति की नेता और एमएलसी के. कविता ने सोमवार को कहा कि वो बीजेपी नेताओं पर मानहानि का मुकदमा करने जा रही हैं। दिल्ली के बीजेपी नेताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के परिवार को दिल्ली में चल रही आबकारी नीति विवाद से जोड़ा। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था कि केसीआर की बेटी शराब माफिया और आम आदमी पार्टी सरकार के बीच "बिचौलिया" थीं।