पूरे देश को हिला कर रख देने वाले हैदराबाद की डॉक्टर के बलात्कार और हत्याकांड के मामले में चार दिन बाद अब रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का पहली बार इस घटना पर बयान आया है। उन्होंने बयान जारी कर आदेश दिया है कि इस मामले की जाँच के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट गठित होगा। उन्होंने पीड़िता के परिवार को सभी तरह की सहायता का आश्वासन दिया है।