पूरे देश को हिला कर रख देने वाले हैदराबाद की डॉक्टर के बलात्कार और हत्याकांड के मामले में चार दिन बाद अब रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का पहली बार इस घटना पर बयान आया है। उन्होंने बयान जारी कर आदेश दिया है कि इस मामले की जाँच के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट गठित होगा। उन्होंने पीड़िता के परिवार को सभी तरह की सहायता का आश्वासन दिया है।
हैदराबाद रेप-हत्याकांड: अब आया मुख्यमंत्री का बयान, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनेगा
- तेलंगाना
- |
- |
- 1 Dec, 2019
हैदराबाद की डॉक्टर के बलात्कार और हत्याकांड के मामले में चार दिन बाद अब मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने आदेश दिया है कि इस मामले की जाँच के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट गठित होगा।

बता दें कि इस इस घटना के बाद तेलंगाना ही नहीं पूरे देश भर में सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पर आरोपियों और पुलिस लापरवाही के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा है। लोगों में ग़ुस्सा इस माँग को लेकर भी है कि दोषियों को फाँसी की सजा तुरंत दी जाए। इसी ग़ुस्से के बाद चार आरोपियों को घटना के 48 घंटे के भीतर ग़िरफ़्तार किया गया और तीन पुलिसकर्मियों को एफ़आईआर लिखने में कथित रूप से लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित किया गया है। हालाँकि इसके बाद भी लोगों का ग़ुस्सा कम नहीं हुआ है। दरअसल, यह वारदात ही मानवीयता को शर्मसार करने वाली है। इस घटना को लेकर पुलिस की जो शुरुआती रिपोर्ट आई है उसमें आरोपियों की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है।
चीख रोकने के लिए पीड़िता के मुँह में डाली थी शराब
पुलिस रिपोर्ट में ख़ुलासा हुआ है कि चारों ने पहले से ही इसकी साज़िश रची थी। आरोपियों के बयान के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट के अनुसार, जब महिला डॉक्टर की स्कूटी देखी तभी आरोपियों ने इस वारदात की साज़िश रची थी। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि टायर भी आरोपियों ने ही पंक्चर किया था और हत्या से पहले हैवानियत की थी।