हैदराबाद बलात्कार और हत्या मामले के आरोपियों की मुठभेड़ में ढेर करने पर उठ रहे सवालों के बीच तेलंगाना पुलिस ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर सफ़ाई दी है। हैदराबाद पुलिस ने दावा किया कि पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में अभियुक्तों पर फ़ायरिंग की। पुलिस का कहना है कि बलात्कार और हत्या के इन अभियुक्तों ने पुलिस से हथियार छीन लिए थे और ये हथियार अन्लॉक्ड थे।
हैदराबाद एनकाउंटर- अभियुक्तों ने हथियार छीन लिए थे, पुलिस का दावा
- तेलंगाना
- |
- 6 Dec, 2019
हैदराबाद मुठभेड़ को लेकर हैदराबाद पुलिस ने दावा किया कि पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में अभियुक्तों पर फ़ायरिंग की।

पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस जाँच के लिए जब चारों अभियुक्तों को डॉक्टर की हत्या की जगह पर ले जाया जा रहा था तभी उन्होंने भागने की कोशिश की। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनार ने दावा किया कि जैसे ही आरोपियों को उस घटनास्थल पर लाया गया पाँच से दस मिनट में यह सब शुरू हो गया। सज्जनार ने कहा कि अभियुक्तों को घटनास्थल पर इसलिए लाया गया था कि डॉक्टर की हत्या की रात वहाँ से डॉक्टर के सामान को बरामद किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमने पावर बैंक, घड़ी और सेलफ़ोन बरामद किया।