अग्निपथ योजना को लेकर तेलंगाना के सिकंदराबाद में हुए प्रदर्शन में एक शख्स की मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर जुटे और अग्निपथ योजना का विरोध किया। पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए गोलियां चलानी पड़ी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
अग्निपथ: सिकंदराबाद में एक की मौत, कई घायल
- तेलंगाना
- |
- |
- 17 Jun, 2022
सिकंदराबाद में प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन किया है। बिहार, उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर अग्निपथ का विरोध हिंसक हो गया है।

इस दौरान एक ट्रेन में भी आग लगा दी गई और तोड़फोड़ भी की गई है। बता दें कि बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश और कई राज्यों में इस योजना का विरोध हिंसक हो गया है।
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए।