अग्निपथ योजना के विरोध में तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि यह शख्स सेना में रह चुका है और उसका नाम अवुला सुब्बा राव है।
अग्निपथ: सिकंदराबाद हिंसा का मास्टरमाइंड गिरफ्तार- पुलिस
- तेलंगाना
- |
- 19 Jun, 2022
अग्निपथ योजना के विरोध में उतरे प्रदर्शनकारियों को क्या भड़काया गया जिस वजह से वे लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने के बजाय उग्र और हिंसक हो गए।

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि सिकंदराबाद के रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी। शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में 19 साल के एक शख्स की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए थे। प्रदर्शनकारियों के बेकाबू होने के बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी।
ट्रेनिंग एकेडमी चलाता है आरोपी
सुब्बा राव पर एक वॉट्सएप ग्रुप बनाकर भीड़ जुटाने और आगजनी और तोड़फोड़ में बड़ा हाथ होने का आरोप है। सुब्बा राव आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले का रहने वाला है और वह हैदराबाद के नरसरावपेटी इलाके में आर्मी में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए ट्रेनिंग एकेडमी चलाता है।
इसके अलावा भी सात अन्य जगहों पर वह कई सालों से ट्रेनिंग एकेडमी चला रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।