तमिल फ़िल्मों की दो दिग्गज हस्तियों के राजनीति में एकजुट होने की ख़बरों ने तमिलनाडु में सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं और रणनीतिकारों की नींद उड़ा दी है। सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन ने इस बात के साफ़ संकेत दिए हैं कि दोनों राजनीति के मैदान में एक होकर चुनाव लड़ेंगे। इन दोनों फ़िल्मी सितारों ने कुछ साल पहले ही अपनी-अपनी अलग राजनीतिक पार्टियाँ बनायी थीं। पार्टियों के एलान के समय दोनों के रुख से ऐसा लगता था कि दोनों की नज़र तमिलनाडु की मुख्य मंत्री की कुर्सी पर है और दोनों एक-दूसरे को अपने प्रतिद्वंद्वी की तरह देखते हैं। लेकिन समय के साथ-साथ दोनों के रुख में बदलाव आया और अब यह तय माना जा रहा है कि दोनों एक-साथ आ जाएंगे।