आयकर विभाग ने शुक्रवार को तमिलनाडु में कथित तौर पर राज्य के एक मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे हैं। करूर और कोयम्बटूर समेत कई शहरों में मंत्री से कथित रूप से जुड़े लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है। इस छापे पर भी सियासत तेज होने के आसार हैं। पहले ऐसे छापों पर आरोप लगते रहे हैं कि केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से केंद्र द्वारा विपक्ष को परेशान किया जाता है।