तमिलनाडु में अब 12वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या की है। इससे पहले चार छात्राएं आत्महत्या कर चुकी हैं। इनमें से तीन छात्राएं 12वीं कक्षा की थीं जबकि एक छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। ताजा मामले में शिवागंगा जिले में रहने वाला एक छात्र अपने घर में फांसी के फंदे से लटका मिला।
तमिलनाडु में अब छात्र ने की आत्महत्या, 2 हफ्ते में 5वां मामला
- तमिलनाडु
- |
- |
- 27 Jul, 2022
बड़ा सवाल यह है कि आखिर छात्र-छात्राएं इस तरह अपने जीवन को क्यों समाप्त कर रहे हैं? इसके पीछे क्या वजह है?

छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे गणित और बायोलॉजी के विषय को समझने में बेहद मुश्किल आ रही है। छात्र-छात्राओं के द्वारा आत्महत्या करने की ये घटनाएं माता-पिता के साथ ही समाज को भी झकझोरने वाली हैं।