तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की ऑटोबायोग्राफी के विमोचन के मौके पर ऐसी उम्मीद थी कि विपक्षी पार्टियों के बड़े चेहरे इस कार्यक्रम में दिखाई देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस कार्यक्रम में शामिल हुए जबकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही।
स्टालिन पर लिखी किताब लांच, ग़ायब रहे विपक्ष के कई बड़े चेहरे
- तमिलनाडु
- |
- |
- 1 Mar, 2022
2024 के लिए एनडीए के सामने यूपीए की अगुवाई क्या कांग्रेस ही करेगी, इसे लेकर विपक्ष की ओर से ही कई बार सवाल खड़े हुए हैं। देखना होगा कि क्या विपक्षी दल एकजुट होकर कोई फ्रंट बना पाएंगे?

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बनने वाले एंटी बीजेपी फ्रंट के लिए इन दलों के नेताओं की एकजुटता का सवाल सियासी गलियारों में उठता रहा है। हालांकि इस कार्यक्रम में केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मौजूद रहे।
स्टालिन के जीवन पर लिखी गई इस किताब का शीर्षक One Among You है।