चार साल तक जेल में रहने के बाद शशिकला जब चेन्नई पहुंचीं और उनके स्वागत में समर्थकों का हुजूम उमड़ा तो इससे सबसे ज़्यादा परेशानी तमिलनाडु में सरकार चला रही ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक (एआईएडीएमके) को हुई। एआईएडीएमके के लाख ना चाहने के बाद भी शशिकला ने एलान कर दिया है कि वे सक्रिय राजनीति में लौटेंगी। राज्य में अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शशिकला का यह एलान बेहद अहम है।
शशिकला के राजनीति में लौटने से परेशान क्यों है एआईएडीएमके?
- तमिलनाडु
- |
- |
- 11 Feb, 2021
चार साल तक जेल में रहने के बाद शशिकला जब चेन्नई पहुंचीं और उनके स्वागत में समर्थकों का हुजूम उमड़ा तो इससे सबसे ज़्यादा परेशानी तमिलनाडु में सरकार चला रही ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक (एआईएडीएमके) को हुई।

शशिकला के इस एलान से एआईएडीएमके घबरा गई है। इसीलिए उनके बाहर आते ही एआईएडीएमके ने एलान कर दिया कि उनकी पार्टी का इस दिग्गज नेता से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन क्या शशिकला एआईएडीएमके को वास्तव में नुक़सान पहुंचा सकती हैं, इस पर तो बात करेंगे ही, उससे पहले थोड़ा शशिकला के बारे में जानते हैं।